इस फिल्म मेकर ने स्ट्रिप कर डांस करने को कहा, तनुश्री का आरोप
नई दिल्ली: एक सनसनीखेज इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर सुर्खियों में आई तनुश्री दत्ता के एक और बयान ने सभी को हैरान कर दिया है. इस बार तनुश्री ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया है. तनुश्री का कहना है कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट' के सेट पर विवेक ने उन्हें स्ट्रिप (कपड़े उतार कर) कर डांस करने को कहा था. इस मामले में एक्टर इरफान खान और सुनील शेट्टी ने तनुश्री दत्ता का साथ दिया था.
डीएनए को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया, उस आदमी (विवेक अग्निहोत्री) ने मुझे एक्टर (इरफान खान) को क्यू देने को कहा. वह केवल एक्टर का शॉट था. उसमें मेरा कोई काम नहीं था. एक्टर को केवल मुझे एक्सप्रेशन देने थे. इस पर डायरेक्टर ने मुझे पकड़ा और कहा 'जाओ जाकर कपड़े उतार कर नाचो'.
तनुश्री ने बताया, 'इरफान ने तुंरत अग्निहोत्री को रोका और भरोसा दिलाया कि वह बिना मेरे नाचे भी एक्टिंग कर सकते हैं.' तनुश्री ने बताया कि सुनील शेट्टी भी वहां मौजूद थे और इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई और अग्निहोत्री से कहा कि अगर इस तरह के क्यू की जरूरत है तो वह दे सकते हैं.
बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था.