लखनऊ: विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन के निर्वाचन अधिकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक चुनाव अधिकारी इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार ‘‘बच्चा’’ और चुनाव पर्यवेक्षक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम राज दुबे थे। वर्तमान कार्यकारणी के भंग करने के उपरान्त निर्वाचन अधिकारी की घोषणा के उपरान्त नामांकन प्रक्रिया में सभी पदों पर एक एक निर्वाचन पत्र दाखिल होने पर सभी पाॅच पदों पर निर्विरोंध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक चुनाव अधिकारी इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार ‘‘बच्चा’’ और चुनाव पर्यवेक्षक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम राज दुबे निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त बताया कि अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव महामंत्री अरूण कुमार वाजपेयी, उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव समीर त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष सुनील कपूर को चुना गया। घोंषणा के उपरान्त अपने सम्बोधन में साॅतवी बार अध्यक्ष पर निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने अधिकाधिक संख्या में आए संवर्ग के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अतिशीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। छदम रूप से काम करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित किया जा चुका है। विभाग में दूसरें गुट को किसी भी हालत में संघ विरोधी गतिविधियों को अन्जाम नही देने दिया जाएगा। अतिशीघ्र निदेशक तथा शासन स्तर पर अब तक वैधानिक संगठन द्वारा की गई कार्रवाई,दस्तावेजों से अवगत कराते हुए गुटबाॅजी फैला रहे और फर्जी संगठन खड़ा करने वालों के चंद कर्मचारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई की मांग करेगा। इसके साथ ही स्थानान्तरण और पटल परिवर्तन को लेकर अतिशीघ्र प्रदेश स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा। जोनल कार्यालयों में कर्मचारियों को होने वाली समस्याॅ जैसे सीटें, स्टेशनरी और भवनों की अव्यवस्था सुधारने के जोनलों का दौरा कर वहाॅ व्याप्त समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। सोसायटी से होने वाली परेशानी मुक्त करा कर, कर्मचारियों को उनके बकाए का शीघ्र भुगतान कराया जाएगा।