जानकीपुरम विस्तार में ट्रामासेन्टर और महाविद्यालय बनाने का मामला फिर राज्यपाल के समक्ष
लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने जानकीपुरम विस्तार योजना में ट्रामा सेन्टर और राजकीय महिला महाविद्यालय के निर्माण के लिये प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाईक से एक बार फिर मुलाकात की, और मांग उठाई कि इस मामले में हस्पक्षेप कर क्षेत्र में इन प्रमुख जरूरतों को पूरा करने के लिये कदम उठाये। उल्लेखनी है पिछले कुछ वर्षो से ट्रामा सेन्टर और राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर निरन्तर मांग कर रही लखनऊ जनविकास महासभा का प्रतिनिधि मण्डल फरवरी के मध्य में मुलाकात कर चुका है, लेकिन मौजूदा सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल न होने से महासभा का प्रतिनिधि मण्डल एक बार फिर राज्यपाल के समक्ष पहुंचा। इस प्रतिनिधि मण्डल में महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई, संस्थापक संयोजक व समाजसेवी पंकज तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, आदर्श श्रीवास्तव एवं संतोष तिवारी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल को बताया कि जानकीपुरम और जानकीपुरम विस्तार सहित आसपास के क्षेत्र को मिलाकर लगभग 5 लाख की आबादी मैं एक भी स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत एक भी ट्रामा सेंटर उपलब्ध नहीं है सीतापुर रोड जैसे अति व्यस्त नेशनल हाईवे पर आए दिन अनेकों दुर्घटनाएं होती हैं और साथ ही साथ सीतापुर सिधौली लखीमपुर जैसे जनपदों से आने वाले गंभीर मरीजों को ट्रामा सेंटर पहुंचाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः जानकीपुरम विस्तार में पूर्व प्रस्तावित स्थान पर जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर बनाए जाने की मांग लखनऊ जन विकास महासभा विगत कई वर्षों से कर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ जन विकास महासभा ने राज्यपाल से यह भी मांग की की प्रस्तावित ट्रामा सेंटर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर रखा जाए इसके साथ ही साथ लखनऊ जन विकास महासभा ने यह भी मांग की की जानकीपुरम क्षेत्र में एक राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण कराया जाए जिससे आसपास के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो क्योंकि अभी तक कई किलोमीटर दूर तक कोई भी उच्च शिक्षा केंद्र मौजूद नहीं है इस पर राज्यपाल ने लखनऊ जन विकास महासभा के प्रति मंडल को आश्वासन दिया कि वह इससे संबंधित शासन स्तर पर पत्र जारी कर सूचित करेंगे की जल्द से जल्द इसके निर्माण पर ध्यान दिया जाए।