पैराशूट से टपकने वालों को टिकट नहीं, ख़त्म होगा गब्बर सिंह टैक्स
भोपाल में राहुल गांधी का रोड शो, मोदी सरकार पर जमकर बरसे
भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भोपाल में रोड शो के बाद शहर के दशहरा मैदान एक रैली को संबोधित किया. उनके साथ कांग्रेस के प्रमुख नेताओं प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. इससे पहले रोड शो के दौरान राहुल गांधी बस की आगे की सीट पर बैठे थे. राहुल की रैली को 'संकल्प यात्रा' नाम दिया गया था. यह रोड शो लगभग 18 किलोमीटर का था जो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान में पहुंचा. राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
राहुल गाँधी के भाषण की ख़ास बातें
आज जो कांग्रेस में है, वो कांग्रेस में है। जो पैराशूट से टपकेगा वो कांग्रेस पार्टी में खुशी से आ सकता है मगर टिकट टपकने वाले को नहीं मिलने वाला
मैं कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं। मेरे लिये सबसे पहली जिम्मेदारी मध्य प्रदेश की जनता है, दूसरे नंबर पर जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर है, कांग्रेस के नेता तीसरे नंबर पर आते हैं
विजय माल्या, मोदी जी के दोस्त नीरव मोदी और मेहुल भाई चोर नहीं हैं। लेकिन, जब हिंदुस्तान का किसान कर्जा वापस नहीं दे पाता तो वो चोर है!
देश के चौकीदार ने कहा था कि पेट्रोल के दाम बढ़ गये हैं, मैं कम करुंगा। क्या आज देश का चौकीदार एक भी शब्द बोल रहा है?
जैसे ही 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही गब्बर सिंह टैक्स खत्म होगा और एक जीएसटी लागू होगा
नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के गरीबों, छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा निकाल कर हिंदुस्तान के 10-15 अमीर लोगों की जेब में डाला है। ये है गब्बर सिंह टैक्स
नोटबंदी का एक ही लक्ष्य था कि हिन्दुस्तान के चोरों का काला धन सफेद धन में बदल दो, पूरे देश की जनता को लाईन में लगा दिया
चार साल में मोदी जी ने साढ़े बारह लाख रुपये का एनपीए किया, नोटबंदी करके आपका पैसा आपके जेब से निकालकर विजय माल्या जैसे लोगों की जेब में डाला है
मैं चाहता हूं जब चीन का युवा जब अपना फोन देखे तो उसके पीछे मेड इन इंडिया लिखा हो और ये काम भाजपा आरएसएस के लोग कर ही नहीं सकते। क्योंकि, इनको समझ ही नहीं है
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो चाहे व्यापम के चोर हों या ई-टेंडरिंग के चोर हों, उनको हम विजय माल्या की तरह भागने नहीं देंगे