देश को मोदी सरकार के संरक्षण में देश को लूटा जा रहा है: संजय सिंह
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या द्वारा देश छोड़कर जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के खुलासे को चौंकाने वाला बताते हुये कहा है कि यह सरकार के संरक्षण में सरकारी खजाने की खुली लूट है. संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि माल्या ने बैंकों के अपने कर्ज के मामलों पर जेटली से मुलाकात के दौरान सुलह समझौते की बात कही है.
उन्होंने कहा ‘‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिये कि आखिर यह समझौता किस तरह का था, क्या माल्या को दिया गया कर्ज निजी पैसा था. मामले की सच्चाई देश के सामने आना चाहिये.’ संजय सिंह ने कहा कि बैंकों में जमा पैसा देश की जनता का पैसा है जो देश के किसान, मजदूर और सरकारी कर्मचारियों सहित देश की आम आदमी की जमा पूंजी है.
उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई के रूप में जमा हजारों करोड़ रुपये की पूंजी सरकार चंद कारोबारियों को कर्ज के रूप में दे देती है. ये लोग कर्ज चुकाये बिना देश छोड़ कर भाग जाते हैं. आप सांसद ने इसे सरकारी संरक्षण में जनता के धन की लूट बताते हुये पूछा कि आखिर यह सिलसिला कब रुकेगा.
संजय सिंह ने कहा कि 21 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के देश छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर सामने आयी थी. अब माल्या ने जेटली से मुलकात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा ‘‘माल्या भागा जेटली से मिलकर और नीरव मोदी भागा मोदी से मिलकर. अब यह स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में देश को लूटा जा रहा है.’