भाजपा सांसद ने मंदिरों में पड़ी संपत्ति बेचने की दी सलाह
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ.उदित राज ने पूछा है कि मंदिरों में पड़ी संपत्ति किस काम की है? सलाह देते हुए वह आगे बोले कि उसे बेच दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर उनकी इसी टिप्पणी पर लोगों ने उन्हें लानत भेजना शुरू कर दिया। लोग झल्लाते हुए सांसद को टैग कर पूछने लगे, “आप मस्जिदों और गिरजाघरों की संपत्तियों के बारे में भी अपने विचार साझा करें।” वहीं, कुछ ने उन्हें हिंदू विरोधी बताते हिदायत दे डाली कि सांसद अपनी जमीन-जायदाद भारतीय सेना के कोष में दे दें।
हुआ यूं कि सांसद ने मंगलवार शाम एक ट्वीट किया था। उन्होंने इसमें लिखा, “केरल के पद्मनाभ, सबरीमाल और गुरुवायुर मंदिरों के सोने और संपत्ति को बेच दिया जाए तो बाढ़ की मार से निकलने के लिए 21 हजार करोड़ से पांच गुणा ज्यादा रकम जुटेगी। जनता को सड़कों पर निकल कर इसके लिए मांग करनी चाहिए। मंदिरों में पड़ी हुई संपत्ति किस काम की है?”