यूपी की सड़कों में एसपी-बीएसपी सरकारों के पाप के गड्ढे बने थे : सीएम योगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बहाने पिछली बीएसपी और सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में पिछली सरकारों ने मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया था. विकास के नाम पर विनाश का खेल खेला गया था. उन्होंने कहा कि लेकिन अब बीजेपी के राज में विकास पर ध्यान दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को बागपत में शामली राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग की आधारशिला रखी. 154 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आई थी, उस समय 1.22 लाख किलोमीटर की सड़कें ऐसी थीं जिन में समाजवादी पार्टी और बीएसपी की सरकार के पाप के गड्ढे बने थे. और उन पाप के गड्ढों के कारण विकास बाधित था. लेकिन आज 1.20 लाख किलोमीटर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य हो चुका है.'
गन्ना किसानों का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस साल गन्ना किसानों को 36,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि 10,000 करोड़ अभी बकाया है और इसका भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा. शेष किसानों का भुगतान 15 सितंबर तक कर दिया जाएगा.
दिल्ली से सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम 2 चरणों में किया जाएगा. 124.18 किमी लंबी इस परियोजना के लिए 1505.72 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. पहले चरण में बागपत से शामली खंड की सड़क (एनएच-709बी) को चार लेन का किया जाएगा. 61.409 किमी लंबे इस खंड के लिए 726.33 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. और इस दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण के प्रोजेक्ट में राजमार्ग में 6 छोटे पुल, शामली में एक बाईपास, 3 रेलवे ओवरब्रिज, 88 पुलिया, 3.35 किली की सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की 33 परियोजनाओं, जिनकी कुल लंबाई 158 किलोमीटर तथा लागत 198 करोड़ है, का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया गया.