हैदराबाद बम विस्फोट मामले में 2 को फांसी की सजा, एक को उम्र क़ैद
हैदराबाद : हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में कोर्ट ने दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई. एक अन्य दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. एनआईए की विशेष अदालत ने अनीक सयैद और इस्माइल चौधरी को फांसी की सजा का ऐलान किया है. कोर्ट ने तारिक अंजुम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सोमवार को इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए दो आरोपियों को बरी कर दिया गया. उधर, फांसी की सजा पाए अनीक सयैद के वकील ने एनआईए कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है.
बता दें कि हैदराबाद में 25 अगस्त, 2007 को हुए इस विस्फोट में 44 लोगों की मौत हो गई थी और 68 लोग घायल हो गए थे. इन दो शक्तिशाली बमों में से एक को एक भोजनालय के बाहर व दूसरे को हैदराबाद के ओपेन एयर थिएटर में रखा गया था. ओपेन थिएटर में 12 लोग मारे गए थे, जबकि भोजनालय गोकुल चाट के पास हुए विस्फोट में 32 लोगों की जान गई थी.
तेलंगाना पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार आरोप-पत्र दायर किए थे. एनआईए की कोर्ट ने पिछले सप्ताह अनीक और इस्माइल को बम धमाकों में दोषी करार दिया था.
पुलिस के मुताबिक, अनीक ने लुंबिनी पार्क में और गोकुल चाट पर रियाज भटकल ने बम रखा था. इस्माइल चौधरी ने भी एक बम रखा था. तारिक अंजुम पर विस्फोट के बाद अन्य आरोपियों को शरण देने का आरोप था.