कांग्रेस के भारत बंद पर पीएम मोदी के बनारस में प्रमुख बाजारों में रही बंदी
वाराणसी: कांग्रेस समेत विपक्षीदलों के भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को बनारस के प्रमुख बाजारों में बंदी का असर दिखा। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षीदलों ने जुलूस निकाला और दुकानें बंद करायीं। जिधर से जुलूस निकला उधर के प्रमुख बाजार मैदागिन, चौक, गोदौलिया, दशाश्वमेध, नई सड़क, गुरुबाग, लंका, बेनियाबाग, लहुराबीर, हथुआ मार्केट, सिगरा, अर्दली बाजार आदि इलाके की दुकानें बंद हो गईं। कुछ इलाकों में महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बड़े शो-रूम के आधा शटर गिरे रहे। अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में बंदी का व्यापक असर दिखा। फिलहाल बनारस में बंदी शांतिपूर्ण रही।
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लहुराबीर से मैदागिन, चौक, गोदौलिया, बेनियाबाग, नई सड़क, चेतगंज होते हुए लहुराबीर तक करीब छह किमी लंबी पदयात्रा निकालकर पेट्रो पदार्थ एवं महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस दौरान दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। जिसका असर भी दिखा।
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, शहर अध्यक्ष सीताराम आदि मौजूद रहे। युवा कांग्रेस के शहर प्रभारी मणिन्द्र मिश्र के नेतृत्व मंे लंका, दुर्गाकुंड आदि इलाके में दुकानें बंद करायी गई तो पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र के नेतृत्व में वरुणापार इलाके अर्दली बाजार, भोजूबीर, कचहरी आदि इलाके में जुलूस निकालकर दुकानें बंद करायी।