अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को झूठा करार दिया
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को झूठा करार दिया है। अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह झूठ पर टिका है जो लोकसभा चुनाव 2019 में फ्लॉप हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में अमित शाह के भाषण के बारे में लोगों को बताया। सीतारमण ने कहा, अमित शाह ने अपने भाषण में महागठबंधन को झूठ पर आधारित गठबंधन बताया है और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इसका सच देश की जनता तक ले जाएं।
सीतारमण ने कहा कि शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विपक्षी गठबंधन के सच और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने के लिए कहा है। अध्यक्ष ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता सरकार के अच्छे कामों को लोगों के सामने ले कर आएं, लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सितारमण ने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा 'मेकिंग इंडिया' में लगी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 'ब्रेकिंग इंडिया' में लगी है।