लखीमपुर खीरी।ऑडिट के नाम पर ग्राम पंचायतों से बीडीओ लखीमपुर संतोष कुमार सिंह प्रधानों से प्रति ग्राम पंचायत 15000 वसूल रहा है जिसमें प्रधानों में आक्रोश चरम पर है सदर लखीमपुर बीडीओ संतोष कुमार सिंह के खिलाफ लामबंद हुए प्रधानों ने गुरुवार को सांसद और डीएम को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ पर आडिट के नाम पर ग्राम पंचायतों से वसूली का आरोप लगाया है। सांसद ने डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की है। प्रधानों ने डीएम से बीडीओ को हटाने की मांग की है।

प्रधान संघ के जिला प्रभारी और महासचिव के नेतृत्व में तमाम प्रधान गुरुवार की दोपहर में कलक्ट्रेट पहुंचे। इससे पहले सांसद अजय मिश्र टेनी से मिले और सदर बीडीओ के खिलाफ शिकायत की। सांसद ने डीएम को इस मामले की जांच कराने के लिए लिखा है। इसके बाद प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम से की गई शिकायत में प्रधानों ने कई आरोप लगाए हैं। डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।लेकिन शनिवार शाम तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम वर्मा ने कहा कि बीडीओ संतोष कुमार सिंह को तत्काल न हटाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान रमेश वर्मा, फतेहचन्द, राममूर्ति जायसवाल, मंजीत कुमार, विक्रम वर्मा, पंकज कुमार, राधेश्याम, केशवराम, हरिश्चन्द्र, रामशंकर, रविन्द्र कुमार वर्मा, दीपू, शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

बीडीओ 10बजे रात तक करता है पंचायत सचिवों की मीटिंग

लखीमपुर ब्लाक में तैनात बीडीओ की मूल तैनाती नकहा ब्लाक में है लेकिन राजनीति पहुंच के चलते लखीमपुर का अतिरिक्त प्रभार लेकर भ्रष्टाचार कर रहा है इतना ही नहीं समीक्षा बैठक के नाम पर शाम 4 बजे से 10 बजे रात तक मीटिंग करता है लखीमपुर ब्लाक में 20 पंचायत सचिव हैं जिनमें10 महिला कर्मचारी है जिनकी नियुक्ति 2017 में ही हुई है वह सभी बीडीओ की इस कार्यशैली से पीड़ित हैं नाम छापने की शर्त पर कई महिला पंचायत सचिवों ने कहा कि 10 बजे रात तक मीटिंग करना अनैतिक है लेकिन नौकरी का सवाल है इसलिए वह विरोध नहीं कर पा रही हैं इतना ही नहीं स्थापना लिपिक इरफान को लखीमपुर आते ही इस बीडीओ ने कार्यमुक्त कर दिया था और डीडीओ से मिलीभगत कर स्थापना लिपक इरफ़ान का ट्रांसफर तराई की ब्लाक रमियाबेहड़ ब्लॉक करा दिया