नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण पर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का एक बड़ा बयान आया है. मीडिया से बातचीत में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है और कार्यपालिका भी हमारी है, राम मंदिर तो बनकर रहेगा.

बता दें कि कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, बहराइच के कैसरगंज से बीजेपी के विधायक है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा मंदिर के मुद्दे पर नहीं, विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है. मंदिर उनका आराध्य है. मंदिर बनेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, कार्यपालिका व विधायिका भी हमारी है और देश भी हमारा है.

इस बयान पर बीजेपी नेता अनिला सिंह ने बताया, 'सुप्रीम कोर्ट स्‍वतंत्र है. ऐसा नहीं कह सकते कि सुप्रीम कोर्ट किसी के दबाव में है.' उन्‍होंने आगे कहा कि राम मंदिर का मसला न्‍यायालय में है. बकौल सिंह, 'सुप्रीम कोर्ट किसी संगठन या राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है.'

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने इस तरह का बयान दिया हो. पिछले महीने उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यदि जरूरत पड़ी और कोई दूसरा रास्‍ता नहीं निकला तो केंद्र राम मंदिर बनाने के लिए संसद का रास्‍ता अपनाएगी.