ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर
केनिंगटन ओवल: केनिंगटन ओवल में पहले दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाला भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बैकफुट पर आ गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम विराट ने 6 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी (25) और रवींद्र जडेजा (8) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. विराट की टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 158 रन पीछे है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 332 रनों पर सिमटी और इस दौरान रवींद्र जडेजा ने चार, जबकि जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन सिर्फ तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद जगाई, लेकिन कॉन्फिडेंट दिख रहे राहुल शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. पुजारा (37) भी राहुल की तरह विकेट पर नजरें जमने के बाद एंडरसन का शिकार हुए. अजिंक्य रहाणे का खाता भी नहीं खुला, तो विराट कोहली (49) भी अपने मजबूत आधार को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे. विकेटकीपर ऋषभ पंत की बल्ले से एक और नाकामी (08) क्रिकेटप्रेमियों को तब और भी निराश कर गई, जब उन्होंने एक और पारी को जाया कर दिया.