पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी
भारत के सिख श्रद्धालू अब बिना वीजा कर पाएंगे गुरुद्वारा के दर्शन
नई दिल्ली: पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी हो गया है. अब बिना वीजा के भारतीय लोग पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन कर पाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती.
सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज मेरा जीवन सफल हो गया. करोड़ों सिखों की मुराद पूरी गई है, मेरे माता-पिता डेरा नानक और करतारपुर अरदास करने जाया करते थे. पाकिस्तान के मेरे दोस्त इमरान खान के इस फैसले पर उनका शुक्रिया अदा करता हूं." बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान गए थे. वहां पर वह पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे जिसकी काफी आलोचना हुई थी.
बता दें कि 22 सिंतंबर को श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं पुण्यतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोला जाएगा. 22 सितंबर, 1539 को श्री गुरु नानक देव जी की मृत्यु करतारपुर में ही हुई थी और वहीं पर उनका समाधि स्थल है, जिसे करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है. इसलिए यह तारीख निर्धारित की गई है.