हार्दिक पटेल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार सुबह ही डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. तबीयत बिगड़ने के बाद हार्दिक को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का शुक्रवार को अनशन का 14वां है. अनशन की वजह से हार्दिक की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने को कहा था लेकिन हार्दिक ने इससे इनकार कर दिया.
हार्दिक पटेल ने सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रस्ताव न मिलने के चलते गुरुवार से अनशन के दौरान पानी भी न पीने का ऐलान किया था. हालांकि पाटीदार आरक्षण समिति ने हार्दिक के इस फैसले पर कहा कि सरकार हार्दिक के जीवन के साथ खेल रही है. वहीं गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में शुक्रवार को 24 घंटे का उपवास रखेगी.