मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां शास्त्री भवन में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर और जरूरतमन्द गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह देखा जाए कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न रहे। राशन के अभाव में भूख से मौत होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
मुख्यमंत्री खाद्यान्न की चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभी हाल में ही आधार कार्डों और पी0ओ0एस0 मशीनों के माध्यम से कुछ स्थानों पर हुए अनाज घोटाले के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में खाद्य विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता पायी जाए, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ0 प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, खाद्य आयुक्त श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।