लखनऊ: लक्ष्य की टीम ने "लक्ष्य गांव-गांव की ओर" अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन ग्राम अकबरपुर पोस्ट बाजारगांव तहसील मलिहाबाद लखनऊ में किया ।

कार्यक्रम की शुरूआत लक्ष्य कमांडर ए.के.आनन्द तथा महिला कमांडर प्रीति चौधरी बौद्ध व विकांशी बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर व बहुजन समाज में जन्मे अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए बुद्ध वंदना के साथ की।

लक्ष्य यूथ कमांडर ए०के० आनन्द ने पेरियार ललई सिंह यादव जयंती की बधाई देते हुए बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों संतों गुरूओं व महान महिलाओं का जीवन परिचय देते हुए उनकी शिक्षाओं को विस्तार से बताया और उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के बताये तीन मूल मंत्रों शिक्षित करो संगठित करो संघर्ष करो को अपनाकर तथा बुद्ध के समता मानवतावादी मार्ग पर चलकर ही मुक्ति मिल सकती है ।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को निडर व साहसी बनकर सामाजिक क्रांति करनी होगी क्योंकि बाबा साहब ने कहा है कि सामाजिक क्रांति के बिना राजनैतिक व आर्थिक क्रांति की कल्पना भी नहीं की जा सकती ।

लक्ष्य कमांडर प्रीति चौधरी बौद्ध व विकांशी बौद्ध ने ललई सिंह यादव जंयती की बधाई देते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया | उन्होंने उनके बताये मार्ग को अपनाने की बात भी कही | उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करना चाहिए और बेटी को भी बराबर का अवसर देना चाहिए |

लक्ष्य कमांडर रमेश कुमार गौतम, गंगाराम बौद्ध व हरिश्चंद्र ने मिशन व सामाजिक क्रांति आन्दोलन की बारीकियाँ समझाते हुए बहुजन भागीदारी आन्दोलन की आवश्यकता को विस्तार से बताया |

लक्ष्य यूथ कमांडर शैलेन्द्र कुमार बौद्ध ,रामपाल बौद्ध व अनन्तलाल बौद्ध ने लक्ष्य के कार्यों उद्देश्यों व खूबियों के बारे में विस्तार से बताया और संगठन से जुड़कर सामाजिक क्रांति के लिए काम करने का आह्वान भी किया ।

लक्ष्य कमांडर कृष्ण कुमार भारती, नागेन्द्र कुमार, अभय बौद्ध व रामदयाल गौतम ने अंधविश्वास पाखंड व आडम्बर का विरोध करते हुए कहा कि हमें अंधविश्वास छोड़कर तार्किक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना होगा तभी हम एक विकसित और प्रबुद्ध भारत का निर्माण कर सकेंगे ।

लक्ष्य की महिला कमांडर सरस्वती गौतम, सुनीता बौद्ध, श्यामरानी गौतम, शिवानी व प्रेमावती ने सामाजिक जागृति गीतों के माध्यम से बहुजन महापुरुषों का यशगान किया और महिला शिक्षा पर जोर दिया ।

लक्ष्य कमांडर जगनू प्रसाद, रमेश, छोटेलाल,रामआसरे, विजयपाल, मुनेश्वर राजपूत, राजाराम,शत्रोहन गौतम, रामनारायन, महादेव रावत आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अंत में आयोजक शिवकुमार गौतम, हीरालाल व ग्राम प्रधान बसंत लाल रावत ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए ऐसे सामाजिक कार्यक्रम लगातार करते रहने की बात कही।