मदर डेयरी ने लॉन्च किया गाय के दूध से बना दही
गाय के दूध को उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद, मदर डेयरी ने आज दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में काऊ मिल्क दही को लॉन्च किया। नया लॉन्च किया गया ये दही 100 ग्राम और 400 ग्राम कप पैकेजिंग में क्रमशः 12 रुपए और 45 रुपए में उपलब्ध होगा।
मदर डेयरी का काऊ मिल्क दही कैल्शियम और प्रोटीन की गुणवत्ता से युक्त है। यह प्रोटीन संरचना और फैट ग्लोब्यूल्स एवं लैक्टिक एसिड कल्चर आसान पाचनशक्ति के साथ उपभोक्ताओं की मदद करेगा।
क्षेत्र के एक्सपर्टस के अनुसार, दही का बाजार पूरे दिल्ली एनसीआर में करीब 15 प्रतिशत की दर से बढोत्तरी कर रहा है। और मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में लीडर होने के साथ ही औसत इंडस्टी की दर से ही अपने व्यवसाय में बढोत्तरी की उम्मीद कर रहा है। कंपनी ने नए लांच किए गए दही के जरिए अपने पूरे दही पोटफोलियो में 15 प्रतिशत हिस्से की उम्मीद पहले वर्ष मेें कर रही है।
मदर डेयरी का काउ मिल्क दही पूरे दिल्ली एनसीआर के करीब 2 हजार आउटलेटस पर मौजूद होगा जिसमें रिटेल, मल्टी रिटेल आउटलेट और मदर डेयर के नेटवर्क शामिल होगा। इसके अलावा यह उत्पाद ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रमुख शहरों जैसे लखनउ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, चंडीगढ, जयपुर, देहरादून, लुधियाना, जालंधर, हरिदार में उपलब्ध रहेगा। भविष्य मेें, कंपनी का देश के अन्य हिस्सों में भी इस उत्पाद को बढाएगी।
काऊ मिल्क दही की पेशकश के साथ, मदर डेयरी के पास मजबूत दही पोर्टफोलियो होगा, जिसमें विविध उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही अल्टीमेट दही, क्लासिक दही, स्लिम दही और एडवांस्ड (प्रोबायोटिक) दही मौजूद हैं।
मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रा. लि. के प्रवक्ता ने कहा, “उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए, हम उपयुक्त उत्पाद पेश करते हुए काफी प्रसन्न हैं जो उनकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता है। इसी प्रयास में और गाय के दूध और इसके उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, हम अब पैकेज्ड रूप में काऊ मिल्क दही पेश कर रहे हैं, जो सुविधा, स्वाद और स्वास्थय लाभ प्रदान करेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे उपभोक्ता हमारे लोकप्रिय गाय दूध की तरह ही हमारी नई पेशकश को भी अपने दैनिक भोजन का हिस्सा बनाएंगे।”