बीजेपी सांसद बोलीं- राजपूत हो, तलवार से काट दो मेरा सिर
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रीति पाठक एससी/एसटी एक्ट पर घिर गईं। एससी/एसटी एक्ट में हुए नए संशोधनों का विरोध कर रहे लोगों के साथ बीजेपी सांसद की कहासुनी भी हो गई। रीति पाठक मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। रीति पाठक शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद के विजयसोता में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू होने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने सांसद से सवाल किया कि जब एससी एसटी एक्ट को पास किया जा रहा था तो उन्होंने कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई? लोगों के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सांसद अपनी अपनी गाड़ी में बैठी हैं और कई लोग उनकी गाड़ी के पास खड़े हैं। इनमें से एक शख्स सासंद से कहता है कि ‘अगर आपने एससी एसटी एक्ट का विरोध किया होता तो आज ऐसा नहीं होता।’ इसपर सासंद उन्हें समझा रही हैं कि ‘मैं वहां अकेले बैठी हुई थ आपको यह समझना चाहिए की मैं कहां पर बैठी थी और किस प्रक्रिया के तहत बैठी थी.मेरे एक विरोध करने से जब सारी चीजें संवैधानिक प्रक्रिया के तहत हो रही हैं तो आप भी जानते हैं।’
इसपर वहां मौजूद वो शख्स सांसद से कहता है कि ‘ठीक है मैडम फिर आप भी हमारे साथ चलिए विरोध करिए। आप जिस जगह पर बैठी हैं हमारी सेवा के लिए बैठी हैं। तो जब आप हमारी सेवा ही नहीं कर पा रही हैं तो ये कैसा पद है।’ तो इस पर सांसद महोदय कहती हैं कि ‘तो काट दो ना मेरा सिर.लाओ ना यार तलवार तुम राजपूत हो तलवार होगी आपके पास निकालकर लाओ ना काट दो सांसद की यह बात सुनने के बाद वहां मौजूद लोग सांसद से कहने लगते हैं कि आपको यह बात कहना शोभा नहीं देता।