मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दही हांडी आयोजन के दौरान बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़कियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया और उनके लिए लड़कियां भी किडनैप करके लाने की बात कही. सोशल मीडिया बीजेपी विधायक राम कदम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो लड़कों के लिए लड़कियां भगाकर और किडनैप कर लाने की बात कह रहे हैं.

इस विवादित बयान का वीडियो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में राम कदम कह रहे हैं, 'अगर लड़के को लड़की पसंद है और उसके मां-बाप को लड़की पसंद आए तो… भी शादी में कोई ऐतराज नहीं है… तो लड़की को भगाकर लाकर दूंगा.'

बताया जा रहा है कि दही हांडी उत्सव में राम कदम वहां मौजूद गोविंदाओं से मुखातिब थे. इस दौरान एक लड़के ने उनसे कहा- 'साहब मैंने एक लड़की को प्रपोज़ किया था. उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया. प्लीज मेरी मदद कीजिए.' इस पर बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़के को प्यार करने का 'टिप्स' देते हुए कहा, 'मेरा मोबाइल लिख लो. मैं तुम्हारी 100 फीसदी मदद करूंगा. पहले अपने माता-पिता को लेकर आओ. अगर वो शादी के लिए राजी नहीं होते, तो मैं तुम्हारी मनपसंद की लड़की भगा लाऊंगा. फिर तुम उससे शादी कर लेना.'

बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम मुंबई के बड़े दही-हांडी आयोजन में शामिल हुए थे. इसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी पहुंचे थे.

एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया है, 'आप (युवा) किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकते हैं.' बीजेपी विधायक के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी के ‘रावण-सरीखे’ चेहरे को सामने लेकर आई हैं. महाराष्ट्र राषट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कदम लड़कियों के अपहरण के बारे में बोल रहे थे.

मलिक ने कहा, ‘कदम ने जो भी कहा वह बीजेपी के रावण-सरीखे चेहरे का खुलासा करती है. उन्होंने कहा कि वह किसी लड़के के लिए एक लड़की का अपहरण करेंगे. इसलिए उनको ‘रावण’ कदम कहना चाहिए.’

हालांकि, इस वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.