फिलिपींस के राष्ट्रपति ने महिलाओं को लेकर फिर दिया आपत्तिजनक बयान

नई दिल्ली: फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते अपने अटपटे बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दुतेर्ते ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए 'महिलाओं की खूबसूरती' को जिम्‍मेदार ठहराया है.

रॉड्रिगो दुतेर्ते के मुताबिक, उनके शहर में बलात्कार की घटनाएं इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि वहां काफी ज़्यादा संख्या में खूबसूरत महिलाएं हैं. उन्होंने कहा, 'जब तक शहर में ज़्यादा खूबसूरत महिलाएं रहेंगी, तब तक रेप की घटनाएं होती रहेंगी.'

फिलिपींस की महिला संगठनों ने राष्ट्रपति दुतेर्ते के इस बयान की सख्त आलोचना की है. महिला संगठनों ने कहा, 'हम ऐसे गंदे बयान स्वीकार नहीं करेंगे. खासकर देश के राष्ट्रपति को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए. ऐसे बयानों से रेप को और बढ़ावा मिलेगा.'

महिलाओं पर राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते हमेशा अटपटे बयान देते रहे हैं. इस साल जून में साउथ कोरिया में दुर्तेते ने मंच पर फिलीपींस की एक महिला के होठों पर किस कर लिया था.

इससे पहले दुतेर्ते यह भी कह चुके हैं, 'सैनिकों को तीन महिलाओं से रेप करने की इजाजत है. वे किसी भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं. उनको पूरी छूट है. अगर मार्शल लॉ के दौरान आप तीन महिलाओं का रेप कर देते हैं, मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा.'

पिछले दिनों उन्होंने कहा था, 'मैं मुस्लिम आतंकवादियों से 50 गुना ज्यादा क्रूर हूं. वो जो लोगों के सिर कलम करते हैं, उनसे भी ज्यादा. अगर मेरे सैनिकों ने आतंकवादियों को पकड़ लिया तो मैं उनको खा भी सकता हूं.'