करगिल निकाय चुनाव: NC और कांग्रेस का लहराया परचम
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर स्थित लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, करगिल के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस यहां खुद को दूसरे नंबर पर काबिज रखने पर कामयाब रही. हालांकि बीजेपी और पीडीपी के हाथ यहां कुछ खास नहीं लग सका.
करगिल के निकाय चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 10, कांग्रेस को 8, पीडीपी को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली है. वहीं निर्दलीयों की खाते में 5 सीट आई है. 26 सीटों पर हुए चुनाव पर बीजेपी और पीडीपी के हाथ ज्यादा कामयाबी न मिलने के मायने यह निकाले जा रहे हैं कि इनका प्रयोग असफल हो गया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में पदुम, तेसोरू, पोएन, सिलमो, थांगसम, परकाचिक, करगिल टाउन, चुली सिंबू सीट आई है. वहीं कांग्रेस के खाते में पशकुम, भीमभाट, चोसकोर, खांग्रल, शकर, बारू, खारशह सीट आई है. बीजेपी और पीडीपी के खाते में क्रमशः चा और चिकटन सीट आई है.