डिजीटलीकरण से बैंकिंग सेक्टर का चेहरा बदल दिया है: पारितोष शुक्ला
IILM में बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल सर्विसेज सेक्टर पर सेमिनार का आयोजन
आई.आई.एल.एम. एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग लखनऊ में बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल सर्विसेज सेक्टर पर एक सेमिनार में बोलते हुए डीन डा0 शीतल शर्मा ने बताया कि आई.आई.एल.एम. का उद्देश्य छात्रो को प्लेसमेन्ट के लिए तैयार करना है। सेक्टर आफ द मंथ इस संस्थान का नवीनतम प्रयास है जिसके अंतर्गत सभी कार्यक्रम जैसे गेस्ट लेक्चर, सेमिनार, प्रोजेक्ट, केस स्टडीज, क्वीज, आदि का आयोजन एक ही सेक्टर पर फोकस देकर किया जाता है। अगस्त 2018 माह के लिए बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल सर्विसेज सेक्टर का चुनाव किया गया।
छात्रों का सम्बोधित करते हुए इनडसइन्ड बैंक के एरिया सेल्स मैनेजर पारितोष शुक्ला ने बताया कि बैकिंग सेक्टर भारतीय अर्थ व्यवस्था के तेजी से बढ़ते हुए सेक्टरों मे से एक है। डिजीटलीकरण मे बैंकिंग सेक्टर का चेहरा बदल दिया है अब इस सेक्टर में मैनुअल हस्तक्षेप कम होता जा रहा है। जिससे चुनौतियां और बढ़ गई है। अतः इस क्षेत्र मे जाॅब पाने के लिए छात्रों को बैंकिंग सेक्टर से सम्बन्धित नवीनतम तकनीक से परिचित होना अति आवश्यक है।
म्युचुअल फन्ड विशेषज्ञ, आई.सी.आई.सी.आई. एैसेट मैनेजमेन्ट कम्पनी के प्रोडक्ट हेड विवेक वर्मा ने कहा कि ज्ञान का कोई विकल्प नहीं है। म्युचुअल फन्ड इनडस्ट्री ज्ञान आधारित इनडस्ट्री है। अतः इस इनडस्ट्री में रोजगार तलाश रहे छात्रों में सदैव सीखने की प्रवत्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैरियर के आरम्भ में फ्रेशर्स को लोकेशन आदि की बाधाएं नहीं लगानी चाहिए। इससे रोजगार की सम्भावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
एन.बी.एफ.सी. विशेषज्ञ, एच.डी.बी. फाइनेन्सियल सर्विसेज के ज़ोनल एच.आर मैनेजर रतनेश श्रीवास्तव ने छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए बैंक एवं एन.बी.एफ.सी. के मध्य भिन्नताओं पर प्रकाश डाला तथा इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
छात्रो ने सभी एक्सपर्ट से प्रश्न पूछे व अपनी जिज्ञासा के अनुरूप पूर्ण जानकारी प्राप्त की। अन्त में प्रोफेसर अज़हरूद्दीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सेमिनार आयोजन समिति की सदस्य प्रोफेसर सुप्रिया अग्रवाल एवं प्रोफेसर रिचा गुलानी भी उपस्थित थी। सेमिनार का संचालन आई.आई.एल.एम. के पी.डी.डी.एम. प्रथम वर्ष के छात्रों इमान हाश्मी एवं अनुराग ने किया।