एशियाई खेल : अमित पंघाल ने मारा गोल्डन पंच
जकार्ता: भारत इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेल के 14वें दिन भारत खेलों में नया इतिहास रच दिया है. पहले बॉक्सर अमित पंघाल और फिर ब्रिज में भारत ने सोने पर कब्जा जमाते हुए स्वर्ण पदकों की संख्या को 15 कर दिया है. अमित पंघाल ने उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने सोने पर कब्जा करते हुए भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या को 14 कर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित ने 49 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रियो ओलिंपिक 2016 के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामाटोव 3-2 से मात दी. और इसी के साथ भारत ने एशियाई खेलों के करीब 67 साल में नया इतिहास रचते हुए अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. कुल मिलाकर यह भारत का 66वां पदक रहा. इससे पहले भारत ने साल 2010 में चीन के गुआंगझू में हुए संस्करण में सबसे ज्यादा 65 पदक जीते थे. इससे पहले भारत ने जूडो में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में इसे गंवा दिया. जूडो में नेपाल को हराने के बाद भारत अंतिम आठ में कजाखस्तान के हाथों हार गया, तो नौकायन के फाइनल में भी प्रकांत शर्मा और जेम्सबॉय सिंह ने भी निराश किया और ये दोनों नौवें स्थान पर रहे.
वहीं टेनिस के पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और वेसलिन की जोड़ी ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. वैसे खेल समाप्त होते-होते भारत नया इतिहास रचने की मुकाम पर पहुंच गया है. यूं तो यह इतिहास शुक्रवार को पहले से ही रचा जा चुका है, लेकिन शनिवार को इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी. खेलों के 14वें दिन भारतीय खिलाड़ी करीब छह पदकों के लिए जोर-आजमाइश करेंगे. बता दें कि भारत ने खेलों के इतिहास में अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. और शनिवार को पहला पदक आते ही भारत इस आंकड़े को पार कर लेगा.