न्यू टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते आज सुबह हुए भूस्खलन के बाद एक ही परिवार के सात लोग जिंदा दफन हो गए। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। टिहरी जिलाधीश सोनिका ने बताया कि कोट गांव में एक मकान के मलबे से 10 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। यह घटना सुबह चार बजे हुई। उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था।

जिलाधीश ने बताया कि स्थानीय बाशिंदों ने मौके पर पहुंच कर बबली नाम की लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके पैर में चोट लगी है। मृतकों की पहचान मोर सिंह (32), संजू देवी (30), लक्ष्मी देवी (25), हंसा देवी (28), अतुल (आठ), आशीष (10) और स्वाति (तीन) के रूप में की गई है। हंसा देवी गर्भवती थी।