लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी के स्तन कैंसर विभाग की तरफ से पर राजधानी में सात अक्तूबर को पिंक हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से एथलीट हिस्सा लेंगे। इस दौड़ में चार लाख रुपए के ऊपर की धनराशि के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू होने वाली यह हाफ मैराथन महिला व पुरुष वर्ग में होगी। दोनों की दूरी 21 किलोमीटर की होगी। हाफ मैराथन में विजेता को एक लाख, उपविजेता को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह महिला व पुरुष वर्ग दोनों में होगा। इसके अलावा पुरुषों की 10 किलोमीटर और महिलाओं की छह किलोमीटर क्रासकंट्री दौड़ भी होगी। इसमें भी नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। लोगों को केंसर के प्रति जागरुक करने के लिए दो किलोमीटर की वाकाथॉन भी होगी। इसमें भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन सचिव डा. आनंद मिश्रा स्तन कैंसर जागरुकता माह के तहत पूर्व में भी कार्यक्रम कराए जाते थे। पर इस बार इसे जागरुकता के साथ प्रतिस्पर्धी भी बनाया गया है। इस दौड़ को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने मान्यता दी है। उन्होंने बताया कि ने बताया कि हाफ मैराथन को पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि यूं तो कई मैराथन होती हैं पर यह एसोसिएशन से अधिकृत मैराथन है। इसे उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपने कैलेण्डर में भी शामिल किया है।

दौड़ में हिस्सा लेने के लिए एथलीट जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण (9415027942) और मुख्य संयोजक डा. सुधा बाजपेई(9415835522) से संपर्क कर सकते हैं।