योगी के अनुपूरक बजट में गौसंरक्षण केंद्र और अटल स्मृति केंद्र स्थापना को तरजीह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 34 हज़ार 833 करोड़ 24 लाख 40 हज़ार रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पेश किए गए इस अनुपूरक बजट में एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर से लेकर किसानों की कर्जमाफी, गौसंरक्षण केंद्र और अटल स्मृति केंद्र स्थापना को तरजीह दी गई है.
अनुपूरक बजट के अनुसार, बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं. बजट में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं पेश की हैं. इनमें प्रदेश में अटल की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपए और स्मृति संकुल निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
वहीं अटल के नाम पर बटेश्वर, आगरा व अन्य स्थलों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए और अटल की स्मृति में कानपुर डीएवी कॉलेज को 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' के तौर पर विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
इसके अलावा संत कबीर एकेडमी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है. वहीं उन्नाव में पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली गढ़कोला में उनकी स्मृति के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
योगी सरकार ने ऐलान किया है कि यूपी में रामलीला स्थलों की बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा. साथ ही काशी विश्वनाथ क्षेत्र विकास परिषद के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए दिए हैं. इसके अलाावा सरकार ने बजट में गौ सेवा को तरजीह दी है. इसके तहत प्रदेश के 68 जनपदों में गोसंरक्षण केंद्र के लिए 34 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं प्रदेश के नगर निगमों में कान्हा गौशाला के लिए 20 करोड़ रुपया आवंटित किया है.
अन्य प्रावधानों में विधायक निधि के लिए सरकार ने 252 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है, जबकि सांसदों, विधायकों के लंबित वादों के लिए स्पेशल कोर्ट के लिए 22 लाख 70 हजार रुपया दिया है.
यूपी में किसानों की कर्ज माफी के लिए 43 करोड़ 20 लाख रुपया और गन्ना भुगतान कर लिए 500 करोड़ रुपया दिया है.
बजट में लोकसभा चुनाव में खर्च के लिए योगी सरकार ने 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है, वहीं कुम्भ मेला के लिए 50 करोड़ रुपए रखा गया है. इसके अलावा प्रदेश में योग दिवस आयोजन के लिए 8 करोड़ रुपया तो जेवर एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ रुपया दिया है.
लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए 14 करोड़ 86 लाख 5 हजार रुपए दिए गए हैं, जबकि प्रदेश में शौचालय निर्माण के लिए 3907 करोड़ 20 लाख रुपया दिया गया है. इसके अलावा वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने खरीद के लिए 18 करोड़ 13 लाख रुपया दिया है, जबकि गोरखपुर राष्ट्रीय उद्यान के लिए 1 करोड़ रुपए दिए हैं.