जकार्ता: एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत को मेडल तो मिला और निराशा भी मिली. दरअसल सायना नेहवाल को बैडमिंटन सेमीफाइनल में हार मिली है. सायना नेहवाल चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से सीधे गेम में मैच हार गई. सायना नेहवाल ने 21-17, 21-14 से मैच गंवाया. वैसे सायना नेहवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वो एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला शटलर हैं. भारत के एशियन गेम्स में 37 मेडल हो गए हैं.

भारत ने अबतक सात गोल्‍ड, 10 सिल्‍वर और 20 ब्रॉन्‍ज जीते हैं. आज जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत सकते हैं वहीं आर्चरी मे भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में हैं.