जकार्ता: एशियन गेम्‍स 2018 के सातवें दिन शनिवार को भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोला फेंक में भारत को सातवां स्वर्ण पदक दिला दिया, जो कुल मिलाकर भारत का 29वां पदक रहा. साथ ही तेजिंदर पाल सिंह ने राष्ट्रीय सहित एशियाई खेलों में नया रिकॉर्ड बना दिया. तेजिंदर के अलावा सातवें दिन दिन के बाकी तीन कांस्य पदक स्कवॉश के जरिए हासिल हुए स्‍क्‍वॉश के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में दीपिका पल्‍लीकल और जोशना चिनप्‍पा अपने मैच हार गईं, तो पुरुष वर्ग में भी सौरव घोषाल को भी अंतिम चार के मुकाबले में हार कर कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा. दीपिका पल्‍लीकल को मलेशिया की निकोल डेविड से हार का सामना करना पड़ा है जबकि जोशना को भारतीय मूल की सिवसानगरी सु्ब्रमण्‍यम ने हराया. वहीं सौरव घोषाल को हांगकांग के मिंग चुन यू के हाथों 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा.

एथलेटिक्‍स में उम्‍मीदें बंधाते हुए भारत के मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने एथलेटिक्‍स में पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अनस 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर रहे. पुरुषों की हाईजंप इवेंट के क्‍वालिफिकेशन राउंड में चेतन बालासुब्रमण्‍यम ने 2.15 की ऊंचाई नापी.चेतन ने पांचवें स्‍थान पर रहते हुए हाईजंप इवेंट के फाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है. एथलेटिक्स के महिला वर्ग में हिमा दास और निर्मला श्योराण ने 400 मी. दौड़ के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है. फाइनल रेस रविवार को आयोजित होगी.

वहीं, लंबी कूद में भी श्रीशंकर ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. श्रीशंकर चौथे स्थान पर रहे. तीरंदाजी (आर्चरी) के रिकर्व वर्ग में भारतीय महिला टीम को चीनी ताइपे से 2-6 से हारकर बाहर होना पड़ा है. अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया को 5-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया था लेकिन चीनी ताइपे से मिली हार के साथ टीम का अभियान समाप्‍त हो गया.

वहीं, बैडमिंटन के महिला वर्ग के सिंगल्‍स मुकाबले में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. साइना ने इंडोनेशिया की फितरियानी को 21-6, 21-14 से और पीवी सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्‍का को 21-12, 21-15 से हराया, तो बैडमिंटन की ही महिला डबल्स कैटेगिरी में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

पुरुष डबल्स कैटेगिरी में भी भारत के लिए निराशा हाथ लगी और मनु अत्री और सुमीथ रेड्डी की जोड़ी प्रीक्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गए. इसके अलावा महिला मुक्केबाजी में भारत की मुक्केबाज पवित्रा ने सातवें दिन शनिवार को महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसी बीच अच्छी खबर ब्रिज (ताश) इवेंट से है. पुरुष वर्ग की टीम और मिक्स्ड कैटेगिरी में दो पदक पक्के हो गए हैं. मिक्स्ड कैटेगिरी के लिए स्वर्ण पदक जीतने का अच्छा मौका है. सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे. महिला हॉकी में भी भारतीय बालाओं ने अपने ग्रुप राउंड के तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया. (पदक तालिका)

भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने शनिवार को कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है. महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम नेचिनप्पा को 3-1 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया.

चिनप्पा अगर यह मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचते ही वह कम से कम रजत पदक की दावेदार बन जातीं. फाइनल में सिवासांगरी को हमवतन निकोल एन डेविड से भिड़ना होगा. इस तरह इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत मलेशिया की झोली में जाना तय है. निकोल ने भारत की ही दीपिका पल्लीकल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. दीपिका का अभियान भी कांस्‍य पदक पर ही रुक गया.