शाहजहांपुर: राखी का ठेला लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच भीषण बवाल
(राहुल मिश्रा)
शाहजहांपुर। रक्षाबंधन पर्व पर गुरुद्वारा के सामने राखी का ठेला लगाने को लेकर हुए दो समुदायों के मध्य विवाद में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। उपद्रवियों द्वारा रुक-रुककर पथराव किया जा रहा है।
जिले के बंडा कस्बे में स्थित गुरुद्वारे के सामने एक 14 वर्षीय लड़की प्रियंका राखी का ठेला लगाय हुई थी जिसे गुरुद्वारा से आए चौकीदार ने मना किया जिस पर दोनो में विवाद हो गया और गुरुद्वारा के चौकीदार ने लड़की के पैर में डंडा मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जब यह खबर कस्बे के लोगों को लगी तो हिंदू और सिख लामबंद हो गए दोनों पक्ष गुरुद्वारे के सामने पहुंच गए और दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान दोनों ओर से पथराव शुरु होने के अलावा फायरिंग भी होने लगी । सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस और पीएसी ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके बाद पुनः उपद्रवियों ने पथराव शुरु कर दिया और पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। तब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन उपद्रवी अपनी अपनी सीमा में हजारों की संख्या में डटे रहे तथा रुक रुक कर दोनों ओर से पथराव होता रहा।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस एस चिनप्पा मौके पर वहां पहुंचे और उपद्रवियों से पीछे हटने का एनॉउंसमेंट किया जिसके बाद उपद्रवी पीछे हट गए परंतु हजारों की संख्या में उपद्रवियों ने पुनः पथराव शुरु कर दिया।
उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि पुलिस की एक गाड़ी के अलावा दो अन्य गाड़ियां भी पथराव से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है उन्होंने बताया कि तीन लोगो को हिरासत में भी लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने बताया कि अभी स्थिति शांत है भारी संख्या में कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात है जबकि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भी वही घटनास्थल पर मौजूद है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
कुल मिलाकर बंडा क्षेत्र में भारी संख्या में सिख और हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं जिसके चलते स्थिति अभी भी काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।