RCB से बाहर किए गए कई दिग्गज
मुंबई: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को बर्खास्त करने का फैसला किया है. इसमें हेड कोच डेनियल विट्टोरी का नाम भी शामिल है.
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बैटिंग और फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयु मैकडोनाल्ड को भी बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. बहरहाल, आशीष नेहरा टीम के गेंदबाजी मेंटर के तौर पर बरकरार रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, विट्टोरी की जगह टीम के नए कोच बनने को लेकर सबसे आगे गैरी कर्स्टन का नाम है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी अभी सिर्फ कप्तान विराट कोहली की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए ही कोचिंग स्टाफ को फायर या रिटेन करने का फैसला ले रही है. यह कहा गया है कि नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. ऐसे में जो भी नया सपोर्ट स्टाफ आएगा वह कोहली के पसंदीदा होगा.
RCB आईपीएल के इतिहास में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है, लेकिन इन 11 सालों में टीम कोई भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. आईपीएल 2018 में वे 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में कामयाब रहे. विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की मौजूदगी के बावजूद उनकी टीम पॉइंट टेबल पर छठवें नंबर पर रही. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच ब्रैड हॉज को भी बर्खास्त किया गया है. साथ ही शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं.