18वें एशियन गेम्सः भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को नौंवा स्थान
लखनऊ। जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में हैंडबॉल की स्पर्धा में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने नौंवा स्थान प्राप्त किया। भारतीय टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 54-19 से मात दी।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय ने बताया कि महिला हैंडबॉल टीम की रैंकिंग औऱ बेहतर हो सकती थी लेकिन ड्रा में हमारा सामना महिला टीम ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया की टीम के साथ था। यदि बेहतर ड्रा होता तो भारतीय टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।
इस अवसर पर एशियन गेम्स में भारतीय दल के चीफ डी मिशन श्री बृजभूषण शरण सिंह (अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती महासंघ) और भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम के मैनेजर श्री नवीन दास भी मौजूद थे।
भारतीय महिला हैंडबॉल टीमः गोलकीपरः दीक्षा (हिमाचल प्रदेश), काजल (हरियाणा), नीना शैल (पश्चिम बंगाल), राइट बैकः रिम्पी (हरियाणा), निधि शर्मा (हिमाचल प्रदेश), मंजुला पाठक (रेलवे), सेंटर बैकः रितु (हरियाणा), सुषमा (रेलवे), लेफ्ट बैकः मनिंदर कौर (पंजाब), दीपा (चंडीगढ़), राइट विंगः संजीता (दिल्ली), प्रियंका (हिमाचल प्रदेश), पिवोटः इंदु गुप्ता (रेलवे), ज्योति शुक्ला (रेलवे), लेफ्ट विंगः बनिता शर्मा (पंजाब), खीला ठाकुर (एसएसबी)।
मुख्य कोचः जुगमिंदर सिंह (हरियाणा), कोचः शीतल रानी (मणिपुर),