अटल जी की अस्थियां गोमती नदी में मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आज यहां झूलेलाल पार्क पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अटल जी ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से ऐसा स्थान बनाया कि भारत के लोग उन्हें महानायक के रूप में मानते हैं। वर्ष 1957 के लोक सभा चुनाव में अटल जी बलरामपुर से निर्वाचित हुए। आगे चलकर वे देश के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया। राज्यपाल जी ने अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित राजनीति की। वे भारतीय राजनीति में अपने सकारात्मक योगदान के लिए सदैव याद किए जाएंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि एक व्यक्ति और राजनीतिज्ञ के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो लोेकप्रियता हासिल की, वह असाधारण है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत में ही अटल जी की प्रतिभा के सभी लोग कायल हो गए थे और यह मानने लगे थे कि यह युवा सांसद एक दिन प्रधानमंत्री अवश्य बनेगा। प्रधानमंत्री बनने के उपरान्त अटल जी ने अपने कार्यों, निर्णयों तथा कूटनीति से विश्व में भारत का मस्तक ऊँचा किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव विकास की राजनीति की। उन्होंने देश की अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार के लिए काम किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से उन्होंने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का नेटवर्क तैयार करवाया। आज अटल जी की इस दूरदृष्टि का फायदा देश के गांवों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी दूरदृष्टा थे और प्रगति के लिए तकनीक और ढांचागत सुविधाओं की आवश्यकता को उन्होंने पहले ही पहचान लिया था। इसलिए अटल जी ने तकनीक का प्रयोग विकास और समृद्धि के लिए करने पर बल दिया।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अटल जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली थे कि वे हमारे बीच मौजूद थे। अटल जी अपने विरोधियों से भी अपनी बातें मानने के लिए सहमति बना लेते थे।
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अटल जी के साथ लम्बा साथ रहा। उन्होंने अटल जी से बहुत कुछ सीखा। आज चारों दिशाओं में अटल जी की कीर्ति फैली हुई है। अटल जी की प्रेरणा उनके शेष जीवन में उनकी धरोहर रहेगी।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी राष्ट्रीय नहीं, वरन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नेता थे। वे किसी एक दल के नेता न होकर, सर्वमान्य नेता थे। सभी दल के लोग उनका बहुत सम्मान करते थे। उनके कार्य सदैव हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि काल के कुचक्र ने हमसे एक महान राजनीतिज्ञ छीन लिया है। अटल जी एक महान और कुशल राजनीतिज्ञ थे। वे एक बड़े दिलवाले व्यक्ति थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बढ़ाया। अटल जी ने राजनीति की, परन्तु राजनीति को अपने व्यक्तित्व पर हावी नहीं होने दिया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डाॅ0 दिनेश शर्मा, अटल जी के अनन्य सहयोगी श्री शिवकुमार सहित सिख, ईसाई धर्म के प्रतिनिधियों/धर्मगुरुओं ने भी इस अवसर पर अटल जी के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी प्रेम और शान्ति के दूत थे। उनके शासन में देश में अमन और शान्ति रही। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि कामयाब इंसान वह है, जिससे लोग मिलना चाहें और मरने के उपरान्त उसे सभी प्रेम से याद करें। वे हमेशा गरीबों का सम्मान करते थे और उनसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करते थे।
ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए फख्र की बात है कि उन्होंने लखनऊ की नुमाइंदगी की और शहर की तहजीब में चार चांद लगाए।