शांभवी ने आइटा चैंपियनशिप सीरीज में जीता दोहरा खिताब
लखनऊ। लखनऊ की शांभवी तिवारी ने 13 से 18 अगस्त तक सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित आइटा (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही वर्गाें के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए।
एलपीजी टेनिस अकादमी, महानगर में कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही शांभवी तिवारी ने बालिका अंडर-18 वर्ग के फाइनल में राजस्थान की शचि शर्मा को 6-2, 6-3से हराकर खिताब जीता। वहीं बालिका अंडर-16 के फाइनल में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए शांभवी को पसीना बहाना पड़ा। शांभवी ने इस वर्ग के फाइनल में दिल्ली की लक्ष्मी गौड़ा को 6-1, 7-6(2) से हराकर खिताब जीता।
शांभवी ने बालिका अंडर-18 के पहले दौर में हरियाणा की कृतिका सेंसवाल को 9-3 से, प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की भूमिका त्रिपाठी को 6-2, 6-3 से, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की लक्ष्मी गौड़ा को 6-3, 7-5 से और सेमीफाइनल में यूपी की ही एडवांसी गोल्डस्मिथ को 6-0, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
बालिका अंडर-16 वर्ग के पहले दौर में शांभवी ने हरियाणा की मानसी शर्मा को 9-3 से, प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की जाहन्वी सिंह को 6-3, 6-2 से, क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की शचि शर्मा को 3-6, 6-2, 6-4 से और सेमीफाइनल में दिल्ली की सुखमनी भंडारी को 6-1, 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।