किसी भी समाज का विकास उनकी महिलाओ की जागरूकता पर अधारित होता है : लक्ष्य
गुड़गांव: लक्ष्य की गुडगाँव टीम ने " लक्ष्य गांव गावं की ओर" अभियान के तहत हरियणा के जिला गुडगाँव के गांव लोशिघानी में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया जिसमे कई गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिला व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
लक्ष्य की हरियाणा कमांडर कविता जाटव ने बहुजन समाज की महिलाओ की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि महिलाओ को भी हर क्षेत्र में आगे आना होगा | उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास उनकी महिलाओ की जागरूकता पर अधारित होता है | उन्होंने कहा कि परिवार में महिला का जागरूक होने का अर्थ है कि वह पूरा परिवार जागरूक है | उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर भी जोर दिया | उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई विकास सम्भव नहीं है |
लक्ष्य के गुडगाँव मंडल प्रभारी नेत्रपाल व् जिला फरीदाबाद के उप-कमांण्डर बिटटू ने कहा कि बहुजन समाज के युवाओ को अपने मान-सम्मान व् अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा | उन्होंने कहा कि यह समाज के युवाओ की जिम्मेदारी बनती है कि वो बहुजन समाज के अधिकारों के लिए समाज में जागरूकता व् भाईचारा बनाये | उन्होंने कहा कि जिस समाज के युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते है उस समाज के अधिकारों का व् मान-सम्मान पर आंच नहीं आती है | उन्होंने ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज की महिलाये व् युवा अपने मान-सम्मान व् अधिकारों के लिए जागरूक हो रहा है और उसके परिणाम भी देशभर में दिखाई दे रहे है |
लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व् दौलत राम बौद्ध ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन पिछले 20 वर्षो से बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति करने का कार्य कर रहा है और महिलाओ व् युवाओ को नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है परिणाम स्वरूप संगठन में तेजी के साथ युवा व् महिलाये जुड़ रही है |
गांव के लोगो ने विशेषतौर से युवाओ व् महिलाओ ने लक्ष्य के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा भी जताई |