संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान का निधन
नई दिल्ली: यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल (महासचिव) कोफी अन्नान का शनिवार (18 अगस्त 2018) को निधन हो गया. वह 80 साल के थे. उनके ट्विटर अकाउंट में सूचना दी गई है कि वह बीमार थे. कोफी अन्नान फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में उनके निधन पर शोक जताया गया है.
मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि वह अगले माह भारत आने वाले थे. उनका भारत से गहरा लगाव रहा है. उन्हें दुनियाभर में एड्स बीमारी की रोकथाम और युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में शांति प्रयासों के लिए जाना जाता रहा है.
कोफी अन्नान घाना में पैदा हुए थे. वह एक राजनयिक थे. वह 1962 से 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत रहे. वह 1997 से 2006 के बीच संयुक्त राष्ट्र के 7वें महासचिव रहे. उन्हें संयुक्त राष्ट्र के साथ 2001 में नोबेल शांति पुरस्कार से सह-पुरस्कृत किया गया था. कोफी अन्नान का जन्म 8 अप्रैल, 1938 को घाना के कुमसी नामक स्थान में हुआ था.
कोफी अन्नान यूएन में जाने वाले पहले अफ्रीकी मूल के महासचिव थे. उन्होंने लगातार दो बार महासचिव का पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने 2015 तक वैश्विक गरीबी को कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. कोफी अन्नान युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने और प्रवासियों को फिर से बसाने के लिए वैश्विक स्तर पर होने वाले कई प्रयासों की अगुआई कर चुके थे. हाल के दिनों में वह रोहिंग्या और सीरिया के शरणार्थी संकट के समाधान के लिए काम कर रहे थे.