स्पॉट फिक्सिंग में चौपट हुआ नासिर जमशेदका कैरियर, लगा 10 साल का बैन
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नासिर जमशेद पर भ्रष्टाचार के आरोपों में 10 साल का बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एंटी करप्शन कोड के पांच उल्लंघनों के लिए उन्हें एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने दोषी पाया। पिछले दो सालों में जमशेद के लिए ये दूसरी सजा है। दिसंबर 2017 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक साल के लिए बैन किया गया था।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2016-17 सीजन में नासिर जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाया गया था। ट्रिब्यूनल ने फैसला लिया है कि इस बैन के दौरान जमशेद किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे इसके अलावा एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने वाले क्रिकेटर को आजीवन क्रिकेट में किसी मैनेजमेंट पोजिशन पर बैठने का हक नहीं होगा।
पीसीबी के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग मामले में जमशेद ने अहम किरदार निभाया। पीसीबी के वकील तजफ्फुल रिजवी ने कहा, 'कई बार ऐसा होता है कि आपको जीतने की खुशी नहीं होती। ये कुछ ऐसा ही है। एक खिलाड़ी ने अपना पूरा करियर बर्बाद कर लिया।'