बिना सरकारी मदद शाहजहांपुर में ₹10 में भरपेट भोजन
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अब मरीज तथा उनके तीमारदारों को ₹10 में भरपेट भोजन मिलेगा इस योजना में सरकार की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं ली गई हैl
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज बताया कि उनकी पहल पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को ₹10 में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है इसमें प्रतिदिन 200 लोगों को या इससे अधिक लोगों को दोनों समय का भोजन प्रदान किया जाएगाl
उन्होंने बताया कि योजना का शुभारंभ कल शाम प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया इस दौरान तमाम लोगों ने स्वेच्छा से जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए दान भी दिया ताकि ₹10 में भरपेट भोजन की योजना लंबे समय तक चलती रहेl
त्रिपाठी ने बताया कि होटलों में महंगे खाने के बोझ के चलते उन्होने यह योजना शुरू की है इसमें सभी लोगों को योजना को चलाने हेतु सहयोग करना चाहिए तथा उन मरीजों को एवं उनके तीमारदारों को पहले भोजन मिलना चाहिए जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता हैl