बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का अपमान देश का अपमान है : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की टीम ने हाल ही में दिल्ली के जंतर मंतर पर घटित एक गम्भीर घटना जिसमे कुछ दूषित मानशिकता वाले लोगो द्वारा देश के संविधान को जलाया गया, बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के प्रति असम्मान जनक शब्दों का इस्तमाल किया गया और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तमाल किया गया, इन लोगो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही के लिए लखनऊ के गांव चौखडी खेड़ा में एक आक्रोश प्रदर्शन किया गया | जिसमे वर्षा के बावजूद गांव के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | इस देशद्रोह की गम्भीर घटना को लेकर देश के लोगो में विशेषतौर से बहुजन समाज में रोष व्यप्त है |
लक्ष्य के युथ कमांडर ए.के. आनंद व् डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गम्भीर घटनाये देश में भाईचारा बिगाड़ने व् देश को कमजोर करने में बढ़ी भूमिका निभाती है | ऐसी गम्भीर घटनाओ पर सरकार को तुरंत लगाम लगानी चाहिए, ऐसे लोगो द्वारा जहर उगलने से पहले ही उनका फन कुचलना चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर समय रहते दिल्ली पुलिस तुरंत कार्यवाही करती तो यह घटना न घटती और देश और नागिरको का अनावश्यक समय और ऊर्जा बर्बाद नहीं होती | उन्होंने कहा कि सरकारों को इस प्रकार की घटनाओ को गम्भीरता से लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए |
लक्ष्य के युथ कमांडर जितेंद्र गौतम, भानु प्रताप व् सूरज गौतम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने कड़ी मेहनत करके देश को विश्व का एक बेहतरीन संविधान दिया जिसमे देश के सभी नागरिको को एक समान अधिकार दिए है, उन्होंने अपनी क़ाबलियत का लोहा विश्व में मनवाया और विश्व में देश का नाम रोशन किया | इसीलिए विश्व के लोग बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर को बहुत सम्मान के साथ देखते है | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान देश का अपमान है, ऐसे दूषित मानसिकता वाले लोगो को ऐसा कृत्य करने से पहले उसके दुष्परिणामों को सोच लेना चाहिए | उनके इस कृत्य से विश्व में देश की छवि बहुत ख़राब हुई है |
लक्ष्य कमांडर अभिनाश कुमार तूफानी, प्रमोद गौतम व् सूरजभान ने बताया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है तब तक लक्ष्य का आंदोलन जारी रहेगा और इस मुद्दे को गांव गांव तक लेकर जायेंगे |