जॉनी बेयरस्टो ने विराट को पछाड़ा
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने साल 2018 में अब क्रिकेट के तीनो प्रारूपों को मिलाकर कुल 1,389 रन बनाए हैं। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में 93 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 1,482 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस साल अब तक वनडे में 970, टेस्ट में 445 और टी-20 में 67 रन बनाए हैं।
विराट कोहली वनडे में इस साल अब तक 749 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं, वहीं टेस्ट में 509 रन के साथ 6वें नंबर पर हैं। बेयरस्टो टेस्ट में 445 रनों के साथ 8वें नंबर पर हैं। गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत द्वारा अपनी पहली पारी में बनाए गए 107 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप के समय 357/6 रन बना लिए थे। इस तरह इंग्लैंड के पास अब 250 रन की बढत है और उसके 4 विकेट आउट होने बाकी हैं। आॅलराउंडर क्रिस वोक्स 120 रन बनाकर नाबाद हैं और सैम कुरेन 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो 93 रन बनाकर आउट हुए।