रवि शंकर द्वितीय शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में बने विजेता
लखनऊ। रवि शंकर ने द्वितीय शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक पांच अंक अर्जित करके शीर्ष पर रहते हुए अपने नाम कर लिया।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग में आदित्य कुमार सिंह और अंडर-‘12 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना चैंपियन बने।
ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में रवि शंकर सर्वाधिक पांच अंक जुटाकर अव्वल रहे और उन्होेंने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं रवि शंकर से आधे अंक से पिछड़े पवन बाथम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस वर्ग में मयंक पाण्डेय, शिवम पाण्डेय व अनुज यादव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मयंक को तीसरा, शिवम को दूसरा व अनुज को तीसरा स्थान मिला।
अंडर-16 आयु वर्ग में एआर जयपुरिया स्कूल के आदित्य कुमार सिंह टाईब्रेक स्कोर में बाजी मारते हुए अव्वल रहे। इस वर्ग में आदित्य कुमार सिंह, भौमिक पाण्डेय व सक्षम शुक्ला के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर तालिका में आदित्य को पहला, भौमिक को दूसरा व सक्षम को तीसरा स्थान मिला।
अंडर-12 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना टाईब्रेक स्कोर में बाजी मारते हुए चैंपियन बने। इस वर्ग में मेधांश व दिव्यांश पाण्डेय के समान चार-चार अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में मेधांश को पहला व दिव्यांश पाण्डेय को दूसरा स्थान मिला। सयंम श्रीवास्तव तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एनएसईईडब्लू के निदेशक अलीम खान व लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।