अमित शाह को TMC ने दिया 72 घंटेका समय
माफी मांगें नहीं तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार यानी 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर जोरदार हमला बोला। शाह के भाषण के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने आपत्ति जताई। टीएमसी सांसद ने अमित शाह की रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष बंगाल की संस्कृति को नहीं समझते हैं और उन्होंने अपने झूठ से इसका अपमान भी किया है, ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
टीएमसी सासंद डेरेक ओ ब्राइन ने कहा, ‘अमित शाह की मीटिंग एक फ्लॉरप शो था। उन्होंने आज बंगाल का अपमान किया है। वह बंगाल की संस्कृति को नहीं समझते हैं और उन्होंने अपने झूठों से इसका अपमान भी किया है। अगर वह अगले 72 घंटों के अंदर माफी नहीं मांगेंगे, तब हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’ हालांकि टीएमसी सांसद ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी पार्टी शाह की किस टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रही है। डेरेक ओ ब्राइन ने कहा, ‘कौन हैं अमित शाह? वह ममता बनर्जी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बच नहीं सकते हैं। उन्होंने बंगाल की संस्कृति का अपमान करके सभ्यता की सीमा लांघ ली है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।’
आपको बता दें कि अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता के मायो रोड पर एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां बस अपराधियों का बोलबाला है। जब तक ममता बनर्जी को बंगाल से बेदखल नहीं किया गया, तब तक भाजपा की 19 राज्यों में सरकार बेमानी है।
बीजेपी अध्यक्ष ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि उनके लिए देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठियों को भगाएंगे, शरणार्थियों को नहीं। शाह ने ममता बनर्जी को लगभग चुनौती देते हुए कहा, ‘ममता सरकार सुन ले, हमारी आवाज बंद नहीं कर पाओगे। मैं पूरे बंगाल के हर जिले में आंदोलन लेकर जाऊंगा।’