पेप्सिको छोड़ेंगी इंदिरा नूयी, लागुर्टा लेंगे जगह
नई दिल्ली: इंदिरा नूयी पेप्सिको के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रही हैं. वह 12 साल से इस दिग्गज कंपनी की जिम्मेदारी संभाले हुए थीं. कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रेसिडेंट रेमन लागुर्टा को उनकी जगह नियुक्त किया है. वह तीन अक्टूबर से पद संभालेंगे. नूयी इसी दिन पद छोड़ देंगी. वह 24 साल से पेप्सिको में काम कर रही हैं. हालांकि वह 2019 के शुरुआती महीनों तक चेयरमैन रहेंगी.
नूयी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारत में जब मेरा बचपन गुजर रहा था तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह की असाधारण कंपनी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. जितना मैंने सपने में सोचा था उससे कहीं ज्यादा हमने लोगों के जीवन पर सार्थक असर डाला है. आज पेप्सिको मजबूत स्थिति में है और इसके सुनहरे दिन तो अभी आने हैं.'
इंदिरा नूयी की जगह आने वाले लागुर्टा पेप्सी में 22 साल से काम कर रहे हैं. वह पिछले साल सितम्बर से प्रेसिडेंट की भूमिका में हैं. उनके पास कंपनी के वैश्विक ऑपरेशन, कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी, पब्लिक पॉलिसी जैसे काम थे. कंपनी ने बताया कि नूयी के अलावा लीडरशिप में कोई और बदलाव नहीं होगा.