बिहार में जंगल नहीं बल्कि राक्षसराज है: तेजस्वी यादव
नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में बच्चियों के शोषण मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल नहीं बल्कि राक्षसराज है. आरोपियों को बचाया जा रहा है. दिल्ली में जंतर-मंतर तक कैंडल मार्च से पहले रैली को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे फांसी पर चढ़ाया जाए. जो कुछ हमने देखा है वह भयानक है और चाहते हैं कि दोषियों को सजा दी जाए.
तेजस्वी ने कहा, 'मेरी सात बहनें हैं, उनकी बेटियां हैं और इस घटना से मैं दुखी हूं. मैं आपको यह बता दूं कि यह कोई राजनीतिक स्टंट नहीं है. यह एकजुटता घृणित काम करने वाले लोगों को बेनकाब करने के लिए है. मैं विधानसभा में यह मामला उठा रहा हूं और अब मैं यहां पर नीतीश कुमार की आत्मा को जगाने के लिए आया हूं.'
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार के लिए मेरे पास सवाल हैं. उन्हें इस मामले पर बोलना होगा लेकिन वह अभी भी कुछ नहीं कर रहे. ब्रजेश ठाकुर का नाम एफआईआर से गायब है. यह शेल्टर होम रिहायशी इलाके में था. ब्रजेश ठाकुर के इस शेल्टर होम में सभी नियम तोड़े गए. नीतीश जी दोषियों को बचा रहे हैं.'