महिला हॉकी वर्ल्ड कप: आयरलैंड से हारकर ख़त्म हुआ
लंदन: भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को लंदन में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान इतिहास नहीं दोहरा सकी। भारतीय टीम पैनल्टी शूटआउट में आयरलैंड के हाथों क्वार्टरफाइनल में 1-3 से हारकर बाहर हो गई। फुल टाइम खत्म होने तक दोनों टीमें एक भी गोल स्कोर नहीं कर पाईं थी, इसलिए मैच शूटआउट में चला गया।
शूटआउट में भारतीय कप्तान रानी रामपाल, मोनिका और नवजोत कौर गोल करने में नाकाम रहीं। शूटआउट में भारत की तरफ से एकमात्र गोल रीना ने किया। हालांकि भारतीय गोलकीपर ने आयरलैंड को पहले दो प्रयास में गोल नहीं दागने दिया था। लेकिन फिर बाकी की तीन गोल करने में आयरलैंड की टीम कामयाब रही। आयरलैंड की क्लो वाटकिंस ने पांचवें प्रयास में जैसे ही सविता को पराजित किया, आयरलैंड का पूरा खेमा खुशी से झूम उठा। आयरलैंड ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला चार अगस्त को स्पेन से होगा।