इमरान ने शपथ ग्रहण के लिए गावस्कर, कपिल देव, सिद्धू और आमिर खान को भेजा न्यौता
इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने समारोह में भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को न्यौता भेजा है.
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बुधवार को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रण भेजा गया है.
इस साल जुलाई में संपन्न हुए पाकिस्तान चुनाव में खान के नेतृत्व वाली पीटीआई ने नेशनल एसेंबली की 116 सीटों पर जीत हासिल की है. वह सबसे बड़ी पार्टी बनी है हालांकि सरकार बनाने के लिए पार्टी को 22 अन्य प्रतिनिधियों के समर्थन की आवश्यकता है. खान ने सोमवार को कहा कि वह 11 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे.
सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पीटीआई पीएम नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण में बुलाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की योजना सभी सार्क देशों के नेताओं को बुलाने की थी. हालांकि अभी तक आमंत्रण भेजा नहीं गया है.