भारी बारिश की सम्भावना से लखनऊ में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
लखनऊ: राजधानी में शाम से ही जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए डीएम ने मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी है। 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। डीएम कौशल राज शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह निर्णय सोमवार को बारिश के कारण स्कूली बच्चों को हुई दिक्कत को देखते हुए लिया गया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
दरअसल लखनऊ में सुबह से हो रही बरिश से मुख्य सड़कों पर एक-डेढ़ फ़ीट तक पानी लग गया है। सप्रु मार्ग, अशोक मार्ग, ला-प्लास और गोमती नगर में पानी जम गया है। घरों में पानी घुसने लगा है। वहीं कई इलाकों जैसे इंदिरानगर, इस्माइलगंज, डालीगंज, गोमतीनगर, जानकीपुरम, आलमबाग, राजाजीपुरम, पानी गांव पुराने लखनऊ में जलभराव हो गया है। केके अस्पताल के सामने कमर तक पानी भर गया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बारिश और जलभराव को ध्यान रखते हुए 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद करने आदेश दिया है।