नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को भारत का सबसे ताकतवर नेता बताया है. कंगना ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की जीत होनी चाहिए, क्योंकि देश को गड्ढे से निकालने के लिए 5 साल काफी नहीं हैं.'

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने मुंबई में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से पर बनी शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' के प्रीमियर पर कही. कंगना ने कहा, 'पीएम मोदी लोकतंत्र के सबसे योग्य और सही नेता हैं. वह इस पद पर विरासत में मिली राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं. मोदी ने देश को विकास की राह पर लाकर भारत का लोहा दुनिया में मनवाया है.'

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की दावेदारी पर कंगना ने कहा, 'निश्चित ही उन्हें अगले साल फिर से सत्ता में आना चाहिए, क्योंकि 5 साल का समय देश को गड्ढे से बाहर निकालकर विकास की राह पर ले जाने के लिए कम है.' उन्होंने कहा, 'अगर देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में हमें देखना कंगना ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहीं राजनीति में आने का तो नहीं संकेत!

कंगना रनौत ने पीएम मोदी के बचपन पर बनी शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'फिल्म उनके संघर्ष की गाथा दिखाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को ग्लोबल लेवल पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. निश्चित ही ये फिल्म नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी.' 'चलो जीते हैं' फिल्म 29 जुलाई यानी रविवार को रिलीज हो रही है. मंगेश हदावले निर्देशित शॉर्ट फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन का संघर्ष दिखाया गया है.

कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं. इस बात का खुलासा कंगना ने खुद 'News18' के प्रोग्राम 'राइजिंग इंडिया' समिट में किया था. उन्होंने कहा, 'मैं मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं. पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती, लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं.'

इससे पहले भी कंगना पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर चुकी हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कंगना राजनीति में आ सकती हैं.