लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ अगले माह से होने वाली जिला सीनियर पुरूष व महिला हॉकी लीग में दिग्गज टीमों के बीच मुकाबले का गवाह बनेगा।

आगामी दस अगस्त से विजेंद्र सिंह की स्मृति में लखनऊ हॉकी के तत्वावधान में होने वाली इस लीग में पुरूष वर्ग में 14 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि महिला वर्ग की लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस आयोजन की जानकारी देते हुए जिला हॉकी के अध्यक्ष डा.आरपी सिंह और सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस लीग के मैच गोमतीनगर स्थित मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में होंगे ताकि हॉकी के प्रति ज्यादा से ज्यादा रूझान बढ़े और जिला स्तर पर भी टीमों को टर्फ पर खेलने का अनुभव मिले।
डा.आरपी सिंह ने बताया कि इस लीग की शुरूआत दस अगस्त से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही पांच विशेष पुरस्कार बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट फुलबैक, बेस्ट हॉफ बैक, बेस्ट फारवर्ड और बेस्ट स्कोरर को दिए जाएंगे।
सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने प्रतिभागी टीमों के बारे में जानकारी दी जो इस प्रकार हैंः-

पुरूष वर्गः स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑपफ इंडिया, स्पोर्ट्स हास्टल, सशस्त्र सुरक्षा बल, गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ए टीम, केडी सिंह बाबू क्लब, नार्दन रेलवे लखनऊ, इस्लामिया कॉलेज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज, नेशनल कॉलेज, एनईआर लखनऊ, चौक स्टेडियम ट्रेनीज, यूपी पावर सेक्टर, गोमतीनगर स्टेडियम ट्रेनीज व गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी टीम।

महिला वर्गः स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑपफ इंडिया, स्पोर्ट्स हास्टल, सशस्त्र सीमा बल, शांति पफाउंडेशन, करामत गर्ल्स कॉलेज, बालिका विद्यालय कैंट, खुनखुन जी गर्ल्स कॉलेज व नारी शिक्षा निकेतन।