भाजपा MP मुझे देखकर अब दो कदम पीछे हट जाते हैं: राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अब बीजेपी के एमपी उन्हें देखकर दो कदम पीछे हट जाते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं राहुल गांधी उनसे गले न मिल जाएं. जानेमाने पत्रकार करण थापर की किताब डेविल्स एडवोकेट के रिलीज के अवसर पर उन्होंने कहा, 'अब मैं जहां भी जाता हूं बीजेपी के एमपी, मुझे देखकर पीछे हट जाते हैं. उन्हें डर होता है कि मैं उनसे गले मिल सकता हैं.'
राहुल गांधी ने कहा कि भारत हमें नफरत की कैद में रहने की शिक्षा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत में बहुत अधिक गुस्से और निराशा का माहौल है. उन्होंने कहा, 'हम किसी के साथ पूरी ताकत से लड़ सकते हैं और साथ साथ उसके साथ नफरत करना जरूरी नहीं. ये तो आपकी मर्जी पर निर्भर करता है. मैं गले भी मिल सकता हूं और साथ ही (मुद्दों पर) लड़ भी सकता हूं.'
इससे पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री गले मिले थे. इसकी बीजेपी ने आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं था. राहुल ने पीएम मोदी से गले मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उस घटना के बाद से बीजेपी के एमपी उनसे डरने लगे हैं. कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ बीजेपी नेता एलके आडवाणी की ओर देखकर उन्होंने कहा, 'मैं आडवाणी जी से गले भी मिल सकता हूं और उसने लड़ भी सकता हूं.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी को एक दूसरे से नफरत नहीं करना चाहिए. यही वो बात है जो हमारा देश और हमारा धर्म हमें सिखाता है.'